नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला, 500 रुपये मांगने पर किया वार ... आरोपी फरार



जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र में एक नाबालिग छात्र पर चाकू से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पुलिस के मुताबिक 17 वर्षीय ओमप्रताप सिंह, निवासी बड़ा पत्थर रांझी, कक्षा 11वीं का छात्र है।

घटना बीती रात करीब 9 बजे की है, जब ओमप्रताप राहुल स्टेशनरी के सामने स्थित पेटीस की दुकान पर नाश्ता कर रहा था। उसी दौरान बड़ा पत्थर निवासी सुब्बी उर्फ मौलिक सैय्यद वहां पहुंचा और छात्र से “खर्चा करने के लिए 500 रुपये” मांगने लगा। छात्र ने रुपये देने से मना किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए अचानक चाकू निकाल लिया।

ओमप्रताप के विरोध करने पर सुब्बी उर्फ मौलिक ने पहले उसके दाहिने पैर पर चाकू से वार किया, फिर भागने की कोशिश कर रहे छात्र के बाएं कंधे में भी चाकू मार दिया। घायल छात्र किसी तरह अपनी जान बचाकर वहां से निकला।

हमले के बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से फरार हो गया। परिजन घायल छात्र को तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचे।

पीड़ित की शिकायत पर थाना रांझी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 296(बी), 119(1), 351(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post