भोपाल | भोपाल में एसआईआर(SIR) प्रक्रिया में कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए नई पहल की गई है.
जिला प्रशासन ने एसआईआर को लेकर अब इनाम की घोषणा की है. टारगेट पूरा करने पर कर्मचारियों को अब तोहफा दिया जाएगा. भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह ने ऐलान करते हुए बताया कि एसडीएम, तहसीलदार और बीएलओ को हर दिन इनाम दिया जाएगा|
टारगेट पूरा करने पर हर दिन होंगे ‘स्टार ऑफ द डे’
भोपाल कलेक्टर ने बताया कि सभी बीएलओ, सभी एसडीएम, तहसीलदारों को प्रोत्साहन के दायरे में शामिल किया गया है. 22 से 28 नवंबर तक हर रोज का टारगेट फिक्स किया गया है. पहले दिन बीएएलओ को 50 प्रतिशत फॉर्म डिजिटाइजेशन करवाना होगा. वहीं एसडीएम और तहसीलदारों को प्रति बीएलओ से औसत 75 गणना पत्र डिजिटाइजेशन करवाना होगा. हालांकि दूसरे दिन से टारगेट बढ़ाया जाएगा. मतलब हर दिन ‘स्टार ऑफ द डे’ चुने जाएंगे|
SIR के सर्वे में भोपाल की स्थिति सबसे खराब
भोपाल में 7 विधानसभा क्षेत्र हैं. सभी विधानसभाओं में एसआईआर का काम चल रहा है. लेकिन एसआईआर के सर्वे में भोपाल की स्थिति बेहद खराब है. 4 नवंबर को एसआईआर का सर्वे शुरू किया गया था. 7 विधानसभा क्षेत्रों में 21 लाख 25 हजार से ज्यादा वोटर्स हैं. इनमें 20 लाख 87 हजार लोगों को फॉर्म बंट भी चुका है, लेकिन अभी तक सिर्फ 4 लाख 15 हजार फॉर्म ही वापस आए हैं|
SIR के काम में तेजी लाने के लिए प्रोत्साहन
4 नवंबर से एसआईआर का सर्वे शुरू हुआ था. लेकिन भोपाल में अभी तक 20 प्रतिशत से भी कम काम हुआ है. इसलिए सर्वे के काम में तेजी लाने के लिए जिला प्रशासन ने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए इनाम का ऐलान किया है|
