बैतूल की सबसे बड़ी साइबर लूट बेनकाब: 7 खातों से करोड़ों की हेराफेरी, बैंक का अस्थायी कर्मचारी मास्टरमाइंड



बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में अब तक की सबसे बड़ी साइबर लूट का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। बताया गया कि आरोपियों ने साढ़े 9 करोड़ से ज्यादा की साइबर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। इस पूरे खेल में बैंक का एक अस्थायी कर्मचारी भी शामिल था।

मिली जानकारी के मुताबिक, सात लोगों के खातों से करोड़ों की साइबर लूट हुई थी। एक जीवित और छह मृत व्यक्तियों के बैंक खातों से करोड़ों का लेनदेन हुआ, लेकिन खाताधारक इस बात से पूरी तरह अनजान थे। बताया गया कि आरोपियों ने कुल 9 करोड़ 84 लाख 95 हजार की साइबर लूट की।


इस पूरे खेल में बैंक का एक अस्थायी कर्मचारी भी शामिल था। पुलिस ने इंदौर निवासी दो युवक और बैतूल के एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से पुलिस ने 15 मोबाइल फोन, 25 सिमकार्ड, 21 एटीएम कार्ड, 28 हजार नगद, 11 बैंक पासबुक, 7 चेकबुक, 2 पीओएस मशीन, 69 एटीएम जमा रसीदें, 48 हजार की जमापर्ची, 2 लैपटॉप, एक एक्सट्रीम फाइबर राउटर, 4 रजिस्टर और डायरी जब्त की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post