नरसिंहपुर। मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पति ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी। अपनी घरवाली को मौत के घाट उतारने के बाद पति थाने पहुंचा। हत्यारे को देख पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
यह पूरा मामला करेली थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, बसेड़ी गांव निवासी कस्तूरी बाई अपने घर पर थी। तभी पति इंद्रजीत लोधी से किसी बात को लेकर मामूली कहासुनी हुई। देखते ही देखते पति को गुस्सा आ गया और उसने अपनी पत्नी की जान ले ली। इंद्रजीत ने कस्तूरी बाई को चारा काटने वाले हसिये से मार डाला।
इसके बाद वह थाने पहुंचा और वारदात की जानकारी दी। हत्यारे पति को देख पुलिस स्टेशन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया और घर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। मृतिका के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया गया है। फिलहार करेली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
Tags
top
