ठंड बढ़ते ही बदली पुलिस की वर्दी: अब फुल शर्ट और जर्सी में नजर आएंगे जवान, आदेश जा



भोपाल। मध्य प्रदेश में ठंड ने दस्तक दे दी है। इसी के साथ राजधानी भोपाल में पुलिस की पोशाक (शीतकालीन गणवेश) में बदलाव किया गया है। अब पुलिसकर्मी फुल शर्ट और जर्सी में नजर आएंगे। इस संबंध में पुलिस आयुक्त हरि नारायण चारी मिश्रा ने आदेश जारी कर दिया है।

प्रदेश की राजधानी भोपाल में ठंड का असर शुरू हो गया है। इसे देखते हुए पुलिस आयुक्त हरि नारायण चारी मिश्रा ने शीतकालीन यूनिफॉर्म में बदलाव किया है। अब पुलिसकर्मी फुल शर्ट और जर्सी में दिखाई देंगे। इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है।

आदेश में लिखा कि ‘नगरीय पुलिस जिला भोपाल स्थित समस्त पुलिस इकाईयों के समस्त पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा दिनांक 10 नवंबर 2025 से शीतकालीन गणवेश (अंगोला शर्ट व जर्सी) धारण किये जाने के निर्देश जारी किये जाते हैं।’

Post a Comment

Previous Post Next Post