‘HI’ मैसेज ने उड़ाए 5 लाख! रिटायर्ड अधिकारी साइबर ठगी का शिकार



ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक रिटायर्ड अधिकारी को अनजान नंबर से कॉल आया, कॉल करने वाले ने सिर्फ इतना कहा कि आपके व्हाट्सएप पर कुछ भेजा है। जब व्हाट्सएप्प चेक किया तो उनके खाते से 5 लाख निकल गए। ठगो ने ना कोई ओटीपी भेजी ना ही कोई लिंक भेजी, लेकिन फिर भी खाते से पैसे उड़ा दिया। जिसकी शिकायत रिटायर्ड अधिकारी ने पुलिस से की हैं। वहीं पुलिस ने अज्ञात ठगो के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


दअरसल ग्वालियर के मुरार क्षेत्र में रहने वाले रमेश सिंह भदौरिया ढाई साल पहले कोल इंडिया NCL सिंगरौली से सुपरवाइजर के पद से रिटायर्ड हुए है सेवानिवृत होकर वह अपने घर ग्वालियर आ गए। हाल ही में उन्हें रिटायरमेंट का पैसा भी मिला जो बैंक खाते में जमा था। लेकिन उन्हें झटका तब लगा जब पिछले हफ़्ते 22 दिसंबर को उन्हें एक अनजान नंबर से कॉल आया और कॉल करने वाले ने उनसे कहा कि उनके व्हाट्सएप पर उसने कुछ भेजा है। और इतना ही कह कर उसने फोन काट दिया। जब उन्हें व्हाट्सएप खोल कर मैसेज देखा तो सिर्फ “HI” लिखा हुआ था। तभी उनके मोबाइल पर ओटीपी और बैंक से 5 लाख रुपये कटने का मेसेज आया।


रमेश सिंह समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक उनके खाते से रुपये कैसे कट गए। वह बैंक पहुँचे और मेनेजर को जानकारी दी तुरंत अकाउंट को ब्लॉक कर दिया गया। इस बीच साइबर ठगों ने दो लाख रुपये और ट्रांसफर करने का प्रयास किया। लेकिन अकाउंट होल्ड हो जाने की वजह से रुपये नहीं निकल सके। इस घटना के बाद फरियादी रमेश सिंह ने 1930 पर कॉल कर साइबर फ्रॉड की रिपोर्ट की साथ ही मुरार थाना पहुच कर इसकी शिकायत की जिस पर जाँच हुई तो पता चला की यह रकम अन्य बैंक अकाउंट में ट्रांसफर हुई है। जिसको लेकर मुरार थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post