जबलपुर। कछपुरा ब्रिज पर रविवार देर रात एक बड़ा हादसा टल गया, जब तेज रफ्तार से आ रही फोर्ड कार ब्रिज की रेलिंग से इतनी जोरदार टकराई कि रेलिंग टूट गई और कार आधी हवा में लटक गई। हादसा भयावह था, लेकिन गश्त कर रहे पुलिसकर्मियों की सूझबूझ ने कार सवारों की जान बचा ली। समय रहते उन्हें बाहर निकाल लिया गया। राहत की बात यह रही कि सवारों को किसी तरह की गंभीर चोट नहीं आई।
थाना प्रभारी संजीनवी नगर बीडी द्विवेदी ने बताया कि रात में कार सवार लोग गौतम मढ़िया से कछपुरा ब्रिज की ओर जा रहे थे। कार की रफ्तार बेहद तेज थी और बीच पुल पर पहुंचते ही चालक का नियंत्रण बिगड़ गया। कार रेलिंग से टकराई और पूरी ताकत से उसे तोड़ते हुए लटक गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, हालांकि समय रहते खुले एयरबैग ने चालक व अन्य लोगों की जान बचा ली।
सुबह लोगों का जमघट, ब्रिज पर लगा जाम
सुबह करीब 7 बजे जैसे ही आवागमन शुरू हुआ, लोगों की नजर टूटी रेलिंग पर पड़ी। नीचे कार का बंपर पड़ा देख लोग किसी बड़ी दुर्घटना की आशंका जताने लगे। धीरे-धीरे भीड़ बढ़ी और ब्रिज पर जाम जैसा माहौल बन गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर यातायात को सामान्य कराया।
