ट्रैक्टर हादसे में युवक की दर्दनाक मौत, रोटावेटर में फंसकर दूर तक घिसटा

 


जबलपुर। पनागर के नुनिया कला में ट्रे्क्टर के राटरवेटर में एक युवक की मौत हो गई है। यह युवक रोटरवेटर में फंसकर एक फर्लांग घिसट गया था। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा।

पनागर पुलिस ने बताया कि नुनिया कला निवासी संतोष बर्मन ने सूचना दी कि बुधवार को वह काम करने छोटी नुनिया गया। उसे दिनेश बर्मन ने फोन करके बताया कि तुम्हारा लड़का सुनील बर्मन सतीश पटेल के यहां मजदूरी करने गया था। सतीश पटेल के यहां टेªक्टर मेें रोटरवेटर भी लगा था, जिसमें बैठकर सतीश पटेल के खेत गया था। खेत बखरकर शाम लगभग 6-30 बजे लौटते समय सुनील बर्मन लल्लू पटेल के खेत के मेड़ के पास खड़ा था। तभी वहां टेªक्टर चालक टेªक्टर को तेज गति लापरवाही चलाकर सुनील बर्मन को टक्कर मार दिया। दुर्घटना में सुनील रोटर वेटर में फंस गया और काफी दूर घिसट गया था। इससे उसके बेटे सुनील बर्मन की मृत्यु हो गई थी। उसने मौके पर जाकर देखा उसका बेटा सुनील बर्मन मृत अवस्था में पड़ा था। 

Post a Comment

Previous Post Next Post