जबलपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के राजीव गांधी नगर में रहने वाले 25 वर्षीय युवक चीना उर्फ अंकित ठाकुर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। आरोप है कि बीती रात मोहल्ले के ही बदमाशों ने उसे इतनी बेरहमी से पीटा कि सुबह वह अपने पलंग पर मृत मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की जांच शुरू कर दी है।
विवाद से शुरू हुई बात, मारपीट में बदल गई रात
थाना प्रभारी मानस द्विवेदी के मुताबिक अंकित का देर रात पड़ोस में रहने वाले सौरभ ठाकुर, यश बेन, अंजू ठाकुर सहित अन्य युवकों से विवाद हो गया था। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ा कि आरोपियों ने मिलकर अंकित को हाथ-घूसों और लकड़ी से जमकर पीटा।
मौके पर मौजूद लोगों और परिजनों ने किसी तरह बीच-बचाव किया और घायल अंकित को घर ले जाकर सुला दिया। लेकिन सुबह जब परिजन उसे उठाने गए, तो वह मृत अवस्था में मिला।
पहले भी हुए हमले परिजनों ने जताई गंभीर शंका
अंकित की मां ने बताया कि सौरभ और उसके साथी उससे पहले भी दुश्मनी रखते थे। कुछ महीने पहले उन्होंने अंकित पर चाकू से हमला किया था, जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हुआ था। परिजनों का आरोप है कि लगातार विवाद और धमकियों का सिलसिला जारी था, और बीती रात की मारपीट ही उसकी मौत की वजह बनी है।
क्षेत्र में बढ़ा तनाव बदमाशों से परेशान लोग
मोहल्ले के लोगों ने बताया कि सौरभ और उसके साथी आदतन विवाद करने वाले युवक हैं, और अक्सर क्षेत्र में दहशत फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। उनकी हरकतों से पूरा इलाका परेशान है। बीती रात भी उन्होंने जबरन विवाद खड़ा किया, जिसके बाद मारपीट हुई और अंकित ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मौत के कारण स्पष्ट करेगी। वहीं आरोपियों की तलाश और बीती रात की घटना के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
