जबलपुर।गोराबाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी फार्म-1 निवासी पूजा कतिया ने शराब कारोबार से जुड़े कुछ लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़िता का कहना है कि उनके पति अरविंद कतिया ने वर्षों पहले शराब बिक्री का काम पूरी तरह छोड़ दिया है, इसके बावजूद कुछ लोग उन्हें दोबारा उसी अवैध धंधे में धकेलने का दबाव बना रहे हैं। इनकार करने पर परिवार को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं, जिससे पूरे परिवार में दहशत का माहौल है।
पूजा कतिया ने अपने आवेदन में बताया कि उनके पति पहले गोराबाजार क्षेत्र में शराब कंपनी से जुड़े होकर बिक्री का काम करते थे। इसी दौरान एक गंभीर दुर्घटना में वे घायल हो गए, जिसके बाद स्वास्थ्य कारणों से शराब का काम छोड़ना पड़ा। इसके बाद अरविंद कतिया ने ऑटो चलाकर परिवार का भरण-पोषण शुरू किया। आरोप है कि अब शराब कारोबार से जुड़े लोग उनके घर आकर दबाव बना रहे हैं और मना करने पर खुलेआम धमकियां दे रहे हैं। पीड़िता ने एसपी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस अधिकारियों ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।
