जबलपुर में बर्थडे सेलिब्रेशन बना खूनी संघर्ष, युवक की आंख में चाकू घोंपा — तीन घायल, तीन आरोपी फरार



जबलपुर। थाना मदनमहल क्षेत्र में देर रात जन्मदिन का जश्न उस समय दहशत में बदल गया, जब रुपये मांगने को लेकर हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। चाकू और डंडों से हुए हमले में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जबकि दो अन्य भी चोटिल हुए हैं। पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार हर्षित राय (26) निवासी पुरानी जगदंबा कॉलोनी, विजयनगर अपने दोस्तों शिवम राय और आयुष पटेल के साथ बुधवार देर रात करीब 12:30 बजे गुलजार होटल के पीछे, मोहल्ला ईलू खान के घर के पास स्थित चौराहे पर जन्मदिन मना रहा था।

उसी दौरान आयुष जैन अपने साथी रोनित जैन के साथ वहां पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए शराब पीने के लिए रुपये मांगने लगा। हर्षित द्वारा रुपये देने से इनकार किए जाने पर आयुष जैन ने अचानक चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। हमले में हर्षित की दाहिनी आंख के पास गंभीर चोट आई। बीच-बचाव करने पहुंचे शिवम राय और आयुष पटेल भी हमले की चपेट में आकर घायल हो गए।

इसी बीच प्रमोद जैन और रोनित जैन ने डंडों से हमला कर सभी को धमकाया तथा जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए।

मामले की सूचना अस्पताल से मिलने पर मदनमहल पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ितों के बयान दर्ज किए। पुलिस ने आयुष जैन, रोनित जैन और प्रमोद जैन के खिलाफ धारा 296, 118(1), 119(1), 351(2), 3(5) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

पुलिस का कहना है कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है और जल्द ही इस हिंसक वारदात का पूरे घटनाक्रम सहित खुलासा किया जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post