मध्यप्रदेश के जबलपुर से डिंडौरी जा रही तेज रफ्तार बस खमरिया स्थित ओएफके अस्पताल के पास अचानक पलट गई। मामले की जानकारी लगते ही मौके पर रांझी और खमरिया थाना पुलिस पहुंच गई और घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। हादसे में 20 से ज्यादा लोग बुरी तरह घायल हुए हैं। बस को जब्त कर लिया गया है।
पुलिस के मुताबिक, बस में 20 से अधिक यात्री सवार थे। सभी का इलाज जिला अस्पताल में जारी है। घायलों को बारे में जानकारी ली जा रही है।
