जबलपुर/शहडोल। नागपुर से कारतूस लेकर जबलपुर पहुंचे पांच युवक सोमवार रात सौदागर मोहल्ले स्थित परसवारा पुलिस चौकी क्षेत्र में पुलिस की घेराबंदी में पकड़े गए। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 14 जिंदा कारतूस और एक स्कॉर्पियो वाहन जब्त किया है।
थाना प्रभारी बसरी हेमंत कुमार ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि मंडला बाईपास, रोट, परसवारा, बाबा़, मानगांव मांगोली क्षेत्र में कुछ लोग बिना नंबर की काली स्कॉर्पियो में कारतूस लेकर बैठे हैं और ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं। सूचना पर तुरंत घेराबंदी की गई।
पांच आरोपी एक साथ बैठे मिले, भागने की कोशिश नाकाम
पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो संदिग्ध वाहन में पांच युवक बैठे मिले। पुलिस को देखते ही वे भागने लगे, लेकिन जवानों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम उज्जैर परवेज, कासिफ खान, अभिष खांटे, शुभम काटोलकर और जयवीर रेखू बताया, जो सभी नागपुर के रहने वाले हैं।
संदिग्धों से 14 जिंदा कारतूस बरामद
तलाशी में उज्जैर परवेज से 6 कारतूस, कासिफ खान से 2, अभिष खांटे से 2, शुभम काटोलकर से 2 और जयवीर रेखू से 2 जिंदा कारतूस बरामद किए गए।
आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नागपुर से कारतूस बेचने आए थे और ग्राहक का इंतजार कर रहे थे।
बिना नंबर की स्कॉर्पियो भी जब्त
पुलिस ने आरोपियों के पास से बिना नंबर की स्कॉर्पियो (रजिस्टर्ड नंबर प्लेट MH 35 P 7202) भी जब्त कर ली है। वाहन के दस्तावेज एवं इसके उपयोग की जांच की जा रही है।
