जबलपुर | अधारताल थाना पुलिस ने सूने मकान में सेंधमारी कर जेवरात चोरी करने वाले दो शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी गए करीब दो लाख रुपये मूल्य के जेवरात भी बरामद कर लिए हैं।
पुलिस के अनुसार जयप्रकाश नगर निवासी सुधीर सेन के सूने मकान का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने जेवरात पर हाथ साफ कर दिया था। मामले की शिकायत के बाद अधारताल पुलिस ने पतासाजी शुरू की और शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे अधारताल सब्जी मंडी के पास से प्रिंस चौधरी और अभिषेक चक्रवर्ती को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने चोरी की वारदात कबूल की, जिसके बाद उनके पास से चोरी गए जेवरात बरामद किए गए। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
