जबलपुर | एम.पी. पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) के मुख्यालय जबलपुर में आयोजित वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत "ट्रांसको प्रीमियर क्रिकेट लीग 2025-26" के चौथे दिन रोमांच अपने चरम पर रहा। पांडूताल मैदान पर दर्शकों को महिला और पुरुष दोनों वर्गों में कांटे की टक्कर देखने को मिली।
महिला वर्ग: पावर स्मेसर्स ने अंतिम गेंद पर मारी बाजी
महिला वर्ग के मुकाबले में पावर स्मेसर्स और पावर प्रिंसेस के बीच सांस रोक देने वाला मैच खेला गया।पावर प्रिंसेस का स्कोर: पहले बल्लेबाजी करते हुए पावर प्रिंसेस ने अन्नू (20 रन) और श्रैया (15 रन) की पारियों के दम पर 2 विकेट खोकर 66 रन बनाए।
स्मेसर्स की जवाबी कार्रवाई: लक्ष्य का पीछा करने उतरी पावर स्मेसर्स की ओर से मेघा चक्रवर्ती ने विस्फोटक बल्लेबाजी की। उन्होंने 6 चौकों और 1 छक्के की मदद से शानदार 38 रन बनाए।
नतीजा: अल्का के 12 रनों के सहयोग और मेघा की 'प्लेयर ऑफ द मैच' पारी की बदौलत पावर स्मेसर्स ने मैच की आखिरी गेंद पर 7 विकेट से जीत दर्ज की।
पुरुष वर्ग: इकबाल खान का 'पावर शो'
दूसरे मैच में वारियर्स ने सुपर किंग्स को एकतरफा मुकाबले में 10 विकेट से करारी शिकस्त दी।सुपर किंग्स: पहले खेलते हुए टीम 12 ओवरों में 9 विकेट खोकर केवल 64 रन ही बना सकी। वारियर्स की ओर से आशीष ने 3 और प्रतीक ने 2 विकेट चटकाए।
वारियर्स की जीत: कप्तान इकबाल खान ने मैदान के चारों ओर शॉट्स खेलते हुए 3 छक्के और 2 चौकों की मदद से तूफानी बल्लेबाजी की। दूसरे छोर से यदुराज ने भी 30 रनों का योगदान दिया, जिससे टीम ने 6वें ओवर में ही बिना कोई विकेट खोए लक्ष्य हासिल कर लिया। इकबाल खान को 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया।
गेंदबाजी में चमके अमीन, राइडर्स की बड़ी जीत
एक अन्य मुकाबले में राइडर्स ने स्टाइर्क्स को 45 रनों के बड़े अंतर से हरा दिया।राइडर्स का स्कोर: शुभम (44 रन) और दीपांशु (21 रन) की पारियों की मदद से राइडर्स ने 5 विकेट पर 96 रन बनाए।
अमीन की घातक गेंदबाजी: लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्टाइर्क्स की टीम अमीन और दीपांशु की फिरकी में उलझ गई। अमीन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 विकेट झटके, जबकि दीपांशु ने 3 विकेट लिए। पूरी टीम 10वें ओवर में 51 रनों पर ढेर हो गई। अमीन को उनके हरफनमौला प्रदर्शन के लिए 'मैन ऑफ द मैच' दिया गया।
