छावनी परिषद् के शिक्षकों को मिला गुणवत्तापूर्ण शिक्षण का प्रशिक्षण, DIET में पांच दिवसीय कार्यशाला संपन्न



जबलपुर | छावनी परिषद् के मुख्य अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार के निर्देशानुसार छावनी परिषद् द्वारा संचालित पांचों विद्यालयों में कार्यरत स्थायी एवं अनुबंधित शिक्षकों की शैक्षणिक गुणवत्ता को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (DIET), जबलपुर में पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह प्रशिक्षण 15 से 19 दिसंबर तक प्राचार्य अजय दुबे एवं प्रशिक्षण प्रभारी स्वाति वरखेड़कर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।

प्रशिक्षण सत्रों में DIET के विषय विशेषज्ञों द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020, 21वीं सदी के कौशल, विभिन्न विषयों की आधुनिक शिक्षण विधियाँ, शिक्षण में ICT के प्रभावी उपयोग, नेतृत्व क्षमता तथा सहानुभूति जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से एवं रोचक तरीके से मार्गदर्शन दिया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों को नवाचार आधारित शिक्षण के लिए तैयार करना और कक्षा-कक्ष में सीखने की गुणवत्ता को बढ़ाना रहा।

प्रशिक्षण में अजय कुमार दुबे (प्राचार्य), सुनील कुमार शर्मा (सहायक प्राध्यापक), योगेश द्विवेदी (सहायक प्राध्यापक), स्वाति वरखेड़कर, अंजना ढिमोले, रंजनी बेहरे, अंजु मिश्रा, ऋषि सूर्यवंशी, कल्पना द्विवेदी, अनिता जैन, पुष्पेन्द्र जैन, रश्मि कौशिक एवं मीरा पाण्डेय सहित अन्य विशेषज्ञों ने सत्र लिए। समापन समारोह में प्रशिक्षण प्रभारी स्वाति वरखेड़कर, सुनीता चौहान, तृप्ति जायसवाल, स्वाति मिश्रा सहित समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम के समापन पर छावनी परिषद् जबलपुर की ओर से दयानंद मथनियां ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post