खौफनाक वारदात: पत्नी की हत्या, बचाने आई बेटी पर भी टूटा पिता का कहर



इंदौर। एमपी के इंदौर स्थित लसूडिया क्षेत्र में चरित्र संदेह पर संजय चौहान ने अपनी पत्नी सुमन पर धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। मां पर हमला होते देख बेटी बीच बचाव करने आई तो उसपर भी हमला किया। पत्नी की हत्या के बाद आरोपी संजय थाना पहुंचा और पुलिस को हत्या करने की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। वहीं घायल बेटी को बाम्बे अस्पताल में भरती कराया गया है।

बताया गया है कि लसूडिया क्षेत्र की स्कीम नंबर-78 के पास स्थित झुग्गी बस्ती रहने वाला संजय चौहान अपनी पत्नी सुमन के चरित्र पर संदेह करता रहा। इस बात को लेकर दोनों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा था। आज भी संजय का सुमन से इसी बात पर विवाद हुआ, जिसपर गुस्साए संजय ने सुमन पर चाकू से कई वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। मां पर हमला होते देख बेटी बीच बचाव करने आई तो उसपर भी चाकू से हमला कर दिया। पत्नी सुमन की हत्या करने के बाद आरोपी पति संजय सीधे थाना पहुंचा और पुलिस को बताया कि उसने पत्नी की हत्या कर दी है। इतना सुनते ही पुलिस कर्मी स्तब्ध रह गए, उन्होने संजय को हिरासत में ले लिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे तो देखा कि सुमन खून से लथपथ मृत हालत में पड़ी है। वहीं घायल बेटी उम्र 14 वर्ष रो रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी और उसकी पत्नी के बीच पहले भी कई बार विवाद हुआ था। शिकायत मिलने पर आरोपी के खिलाफ धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे जेल भेजा जा चुका था। जेल से लौटने के बाद भी दोनों के बीच झगड़े जारी रहे। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। जानकारी में सामने आया है कि आरोपी की पहली पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी थी, जबकि सुमन की भी यह दूसरी शादी थी। अविश्वास के कारण दोनों के बीच अक्सर तनाव बना रहता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post