रीवा। एमपी के रीवा में गुढ़ क्षेत्र में उस वक्त अफरातफरी का माहौल बन गया, जब लाइसेंसी पटाखा व्यापारी के घर धमाके के साथ विस्फोट हुए। विस्फोट से घर में भीषण आग लग गई। जिसकी चपेट में आने से चार लोग झुलस गए। वहीं आग बुझाते वक्त फायर मैन भी घायल हो गया। खबर मिलते ही फायर बिग्रेड की गाडिय़ां पहुंच गई। जिन्होने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिसमें एक फायर मैन भी घायल हो गया। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल बन गया।
बताया गया है कि गुढ़ कस्बे में बादल पटाखे वाले के नाम से मशहूर लाइसेंसी व्यापारी के घर में बड़ी मात्रा में पटाखे व विस्फोटक सामग्री रखी गई थी। वैध लाइसेंस होने के बावजूद यह सामग्री नियमों के विपरीत घर के भीतर जमा की गई थी। देर शाम अचानक घर धमाके के साथ विस्फोट होने लगे, जिससे घर में आग लग गई, जिसने कुछ ही पल में भीषण रुप धारण कर लिया। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर निकल आए। आग और विस्फोट की चपेट में आकर चार लोग गंभीर रूप से झुलस गए। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन आग बुझाने के दौरान नगर परिषद का एक फायरमैन भी झुलस गया। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। हादसे में झुलसे सभी घायलों को इलाज के लिए रीवा के संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। खबर है कि दो घायल महबूब व राहुल खान की हालत गंभीर बनी हुई है और उन्हें विशेष निगरानी में रखा गया है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक जांच में अवैध भंडारण को हादसे की बड़ी वजह माना जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि व्यापारी ने लाइसेंस की शर्तों और सुरक्षा मानकों का पालन किया था या नहीं।
