नेत्रहीन छात्रों के धर्मांतरण की सूचना से हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी



जबलपुर। कटंगा रोड स्थित हवाबाग कॉलेज के पीछे नेत्रहीन छात्रों के कथित धर्मांतरण की सूचना से शनिवार सुबह इलाके में हड़कंप मच गया। बताया जा रहा है कि क्रिसमस के अवसर पर ईसाई समाज के एक संगठन द्वारा अंधमूक चौराहा स्थित छात्रावास से नेत्रहीन छात्र-छात्राओं को भोजन के लिए आमंत्रित किया गया था, जिसके बाद वे कटंगा क्षेत्र पहुंचे।

सूत्रों के अनुसार भोजन से पहले मसीह समाज की प्रार्थना कराई जा रही थी। इसी दौरान धर्मांतरण की सूचना मिलने पर हिन्दू रक्षा दल के विकास कुमार खरे अन्य पदाधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस के पहुंचते ही छात्र-छात्राएं उस भवन से बाहर आ गए, जहां प्रार्थना चल रही थी। हंगामे की खबर मिलते ही भारतीय जनता पार्टी के नेता भी मौके पर पहुंचे। नेताओं का कहना था कि खंडहरनुमा भवन में लगातार इस तरह के आयोजन होते रहे हैं और यहां अक्सर बच्चों को लाया जाता है।

मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बच्चों को कटंगा स्थित हवाबाग कॉलेज के पीछे एक चर्च परिसर में लाया गया था, जहां क्रिसमस पर्व के चलते भोजन की व्यवस्था की गई थी। प्रारंभिक जांच में धर्मांतरण जैसी कोई ठोस बात सामने नहीं आई है। पुलिस ने नेत्रहीन छात्र-छात्राओं के बयान दर्ज करना शुरू कर दिया है और पूरे मामले की जांच जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post