जबलपुर। शहपुरा थाना पुलिस ने अवैध शराब के अवैध परिवहन पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 311 पाव देशी शराब के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने आरोपियों से शराब से भरी तीन थैलियाँ और परिवहन में प्रयुक्त बिना नंबर की मोटरसाइकिल भी जब्त की है।
थाना प्रभारी प्रवीण धुर्वे ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो युवक मोटरसाइकिल से बड़ी मात्रा में देशी शराब लेकर जबलपुर से बेलखेडा की ओर जा रहे हैं। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने शहपुरा–बेलखेड़ा हाईवे पर नटवारा के आगे घेराबंदी की।
कुछ देर बाद मुखबिर के बताए अनुसार एक मोटरसाइकिल पर दो युवक आते दिखे, जो पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने तुरंत पीछा कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम
अमन सिंह गौड़ (21), निवासी ग्राम केवलारी, बेलखेडा
संतोष ठाकुर (45), निवासी मनकेड़ी, पिंडरई, बेलखेडा
बताए।
तलाशी लेने पर मोटरसाइकिल में टंगी तीन थैलियों में कुल 311 पाव देशी शराब बरामद हुई। पुलिस ने अवैध शराब और मोटरसाइकिल जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
