सुरक्षा में चूक का आरोप, सराफा व्यापारियों ने हथियार लाइसेंस की उठाई मांग



जबलपुर। पनागर में हुई करीब 5 करोड़ रुपए की सनसनीखेज लूट के चार दिन बाद भी आरोपियों की गिरफ्तारी न होने से सराफा व्यापारियों में भारी आक्रोश है। शुक्रवार को जबलपुर सराफा एसोसिएशन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और चेतावनी दी कि यदि जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो व्यापारी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेंगे।
मंगलवार रात पनागर के जय प्रकाश वार्ड निवासी सराफा व्यापारी सुनील सोनी अपने बेटे संभव सोनी के साथ दुकान बंद कर एक्टिवा से घर लौट रहे थे। इसी दौरान पहले से रैकी कर रहे तीन बाइकों पर सवार पांच बदमाशों ने हमला कर दिया।
बदमाशों की फायरिंग में सुनील सोनी की पीठ में गोली लगी, जबकि संभव सोनी पर चाकू से हमला किया गया। दोनों गंभीर रूप से घायल हैं और निजी अस्पताल में भर्ती हैं।


सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि लुटेरे तीन बैगों में रखे सोने-चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। लूटे गए माल में करीब 900 ग्राम सोना और 18 किलो चांदी शामिल बताई जा रही है, जिसकी कीमत लगभग 5 करोड़ रुपए आंकी गई है।

Post a Comment

Previous Post Next Post