शादी की सालगिरह पर मातम: भेड़ाघाट में सेल्फी लेते वक्त महिला नर्मदा में गिरी



जबलपुर। जिले के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल न्यू भेड़ाघाट में एक दर्दनाक हादसे ने खुशियों भरे पल को मातम में बदल दिया। शादी की सालगिरह मनाने पहुंची एक महिला मोबाइल से सेल्फी लेते समय फिसलकर नर्मदा नदी में जा गिरी। यह हादसा उसके पति और 10 वर्षीय बेटी की आंखों के सामने हुआ। घंटों की तलाश के बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं मिला, लेकिन अगले दिन उसका शव बरामद कर लिया गया।

मृतका की पहचान विजय नगर निवासी स्वाति गर्ग (36 वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक शनिवार को स्वाति की शादी की सालगिरह थी। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए वह अपने पति आशीष गर्ग, बेटी और सास के साथ न्यू भेड़ाघाट घूमने पहुंची थीं। शाम के समय नर्मदा तट पर खड़े होकर स्वाति मोबाइल से सेल्फी ले रही थीं, तभी अचानक पैर फिसलने से वह गहरे पानी में जा गिरीं और तेज बहाव में बह गईं।

हादसा इतना अचानक हुआ कि परिवार के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही स्वाति आंखों से ओझल हो गईं। पति आशीष और बेटी ने शोर मचाया, जिसके बाद मौके पर मौजूद गोताखोरों ने तत्काल नदी में तलाश शुरू की। हालांकि नर्मदा के तेज बहाव और गहराई के चलते तत्काल सफलता नहीं मिल सकी। घटना के बाद पर्यटन स्थल पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया।

परिजनों ने बताया कि रामेश्वरम कॉलोनी, विजय नगर निवासी आशीष गर्ग ओएफके फैक्ट्री में जूनियर वर्क मैनेजर के पद पर पदस्थ हैं। शनिवार दोपहर ड्यूटी से लौटने के बाद वे परिवार के साथ पहले त्रिपुरी माता मंदिर दर्शन के लिए गए थे, फिर भेड़ाघाट पहुंचे। देर शाम तक जब स्वाति का कोई पता नहीं चला, तो पति ने तिलवारा थाना पहुंचकर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

पुलिस और गोताखोरों की टीम ने देर रात तक सर्च ऑपरेशन चलाया, लेकिन अंधेरा और तेज बहाव तलाश में बाधा बना। अगले दिन सुबह पुनः तलाश शुरू की गई, जिसके बाद स्वाति का शव नदी से बरामद हुआ। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इस हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है और पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।

Post a Comment

Previous Post Next Post