भोपाल। राजधानी भोपाल के हमीदिया अस्पताल में बीते दिनों कचरे में 2 नवजातों के अधजले शव बरामद हुए थे। इस घटना के बाद चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। किसी ने केरोसिन डालकर उन पर आग लगाई गई थी।
दरअसल, एक बच्चे की पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आई है। जिसमें आग लगाकर मारने का खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि नवजात 8 माह के आसपास के हो सकते हैं। डॉक्टरों ने आशंका जताई है कि मौत के बाद नवजातों को जलाया गया है। हालांकि दोनों जुड़वा थे या नहीं इसकी पुष्टि नहीं हुई है। एक नवजात की रिपोर्ट सोमवार को आएगी।
बता दें कि दोनों शव पूरी तरह से जल गए थे, जिसके बाद डॉक्टरों ने आगे की जांच के लिए डीएनए टेस्ट करने के लिए कहा था। पुलिस अब अस्पताल परिसर में ले जाकर बच्चों को जलाने वालों की तलाश में जुटी है। अस्पताल ने सीसीटीवी फुटेज पुलिस को सौंप दिए हैं। कोहेफिजा पुलिस का कहना है कि डीएनए रिपोर्ट से और भी खुलासे होंगे।
