सतना। मध्य प्रदेश के सतना में पुलिस ने जबलपुर की तरफ से भैंस-पड़ा लोडकर यूपी ले जा रहे 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर वाहन जब्त कर लिया है। पुलिस ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर बगदरा घाटी में घेराबंदी कर मझगवां की तरफ से आए कंटेनर ट्रक क्रमांक एमएच 40 बीजी 7433 को रोक लिया गया, जिसकी तलाशी लेने पर 7 लाख कीमत के 26 भैंस-पड़ा लोड मिले।
वाहन चालक मोहम्मद अयाज निवासी भोगनीपुर-रामबाई नगर, जिला कानपुर(यूपी), उसके सहयोगी मोहम्मद शहनवाज निवासी गोहलपुर और मोहम्मद नदीम निवासी हनुमान ताल-जबलपुर, से पशुओं की खरीदी व परिवहन के दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए कहा गया, लेकिन आरोपी कोई कागज नहीं दे पाए। ऐसे में 7 लाख के मवेशी समेत 10 लाख के ट्रक को कब्जे में लेते हुए आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम और एमवी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच प्रारंभ की गई है।
प्रारंभिक पड़ताल में जबलपुर की तरफ से ही भैंस-पड़ा को वाहन में लादकर ले जाने की बात सामने आई है। आरोपियों से पशुओं की खरीद, बिक्री और अवैध रूप से परिवहन में लिप्त अन्य व्यापारियों के संबंध में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
