मध्य प्रदेश के इंदौर में पुलिस ने कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए पकड़ा है। वाहन चेकिंग के दौरान बड़े पैमाने पर यह रकम जब्त हुई है। पुलिस ने पैसे लेकर जा रहे 3 युवकों को भी हिरासत में लिया है।
दरअसल, कनाडिया पुलिस चेकिंग अभियान चला रही थी। इस दौरान एक कार की डिक्की से 1 करोड़ 18 लाख रुपए बरामद हुए। पुलिस ने पैसे लेकर जा रहे तीन लोगों से इस बारे में पूछताछ की तो वे इसका जवाब नहीं दे सके। पुलिस ने कैश जब्त कर इनकम टैक्स विभाग को सूचित कर दिया है।
