पुलिस के हत्थे चढ़ा डकैती गिरोह, 6 आरोपी गिरफ्तार, भारी नकदी और सोना जब्त



कटनी। मध्यप्रदेश के कटनी और छिंदवाड़ा जिले में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए हैं। आरोपियों से पुलिस ने 8 लाख नकद सहति सोने के जेवर बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपियों में दो महिला और चार पुरुष कुछ छह लोग शामिल है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

दरअसल छिंदवाड़ा जिले में रहने वाली महिला के साथ डकैती की वारदात हुई थी। इसके बाद प्रदेश के कटनी जिले के रीठी, स्लीमनाबाद, कोतवाली, कुठला थाना क्षेत्र में भी वारदात को अंजाम दे चुके थे। मुखवीर की सूचना के आधार पर कैलवारा बाइपास इलाके से सभी को गिरफ्तार किया गया है।

चार हथियार भी जब्त

दो महिला और चार पुरुषों से आठ लाख रुपए नकद समेत सोने नुमा सिक्के बरामद हुआ है। पुलिस ने चार हथियार भी जब्त किए है। कटनी एसपी अभिनय विश्कर्मा ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में यह जानकारी दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post