एमपी बोर्ड परीक्षा अपडेट: 10वीं-12वीं छात्रों के लिए संशोधित टाइम टेबल



 भोपाल. मध्यप्रदेश के लाखों बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। माध्यमिक शिक्षा मंडल, भोपाल ने सत्र 2026 की हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) की मुख्य परीक्षाओं के टाइम टेबल में बदलाव कर दिया है। मंडल द्वारा जारी आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुछ प्रमुख विषयों की परीक्षाओं को आगे बढ़ा दिया गया है। छात्र अब संशोधित शेड्यूल के अनुसार ही अपनी तैयारी और परीक्षा की योजना बनाएं। परीक्षा का समय सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक रहेगा, समय में कोई परिवर्तन नहीं है।


हाईस्कूल परीक्षा 2026 के अंतर्गत होने वाले हिन्दी के पेपर में बदलाव किया गया है। पहले में यह पेपर 11 फरवरी 2026 (बुधवार) को होने वाली था, लेकिन अब डेट में बदलाव के अनुसार यह पेपर 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) को होगा।


हायर सेकेंडरी परीक्षा के लिए मंडल ने तीन प्रमुख विषयों की तारीखों में बदलाव किया है- जिसमें उर्दू और मराठी: पहले यह पेपर 9 फरवरी 2026 (सोमवार) को होना था, जो अब 6 मार्च 2026 (शुक्रवार) को होगा।

हिन्दी: 12वीं का हिन्दी का पेपर पहले 7 फरवरी 2026 (शनिवार) को निर्धारित था, जिसे बदलकर अब 7 मार्च 2026 (शनिवार) कर दिया गया है।


विभाग के अनुसार, हाईस्कूल (10वीं) और हायर सेकेंडरी (12वीं) के कुछ विषयों की परीक्षा तिथियों में परिवर्तन किया गया है, जबकि डीपीएसई परीक्षाओं का कार्यक्रम पहले की तरह यथावत रहेगा। बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि परीक्षा के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। सभी परीक्षाएं प्रात: 9:00 बजे से दोपहर 12:00 बजे के बीच ही आयोजित होंगी। यह संशोधित टाइम टेबल नियमित, स्वाध्यायी (प्राइवेट) और दिव्यांग (दृष्टिहीन, मूकबधिर) सभी श्रेणी के परीक्षार्थियों पर समान रूप से लागू होगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post