छिंदवाड़ा में फिर चाइनीज मांझे का कहर, युवक की गर्दन कटी, ICU में भर्ती



छिंदवाड़ामध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित हुआ है। गुरैया क्षेत्र में गुरुवार शाम बाइक सवार एक युवक का गला चाइनीज मांझे से बुरी तरह कट गया। हादसे में युवक बाइक से गिर पड़ा, जिससे उसके कंधे की हड्डी और एक पसली टूट गई। गंभीर हालत में युवक को निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल बट्टी (24 वर्ष), पिता रामदयाल बट्टी को लेने घर से निकला था। जब वह गुरैया बायपास से गुजर रहा था, तभी सड़क पर फैले चाइनीज मांझे की चपेट में आ गया। मांझा अचानक उसकी गर्दन में लिपट गया, जिससे गहरी चोट लग गई। संतुलन बिगड़ने से राहुल बाइक से गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

खून से लथपथ हालत में परिजन उसे तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने गर्दन पर 14 टांके लगाए। चिकित्सकों के अनुसार

Post a Comment

Previous Post Next Post