जबलपुर में चाकू से हमला, फुल्की खाने जा रहे युवक को तीन युवकों ने किया गंभीर रूप से घायल



जबलपुर। थाना रांझी क्षेत्र अंतर्गत झंडा चौक के पास मंगलवार शाम एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। फुल्की खाने जा रहे एक युवक पर तीन अज्ञात युवकों ने चाकू से हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।

पुलिस के अनुसार, घायल की पहचान दिनेश उर्फ सिद्धार्थ सेन (21 वर्ष) निवासी नगर निगम के पास, अधारताल के रूप में हुई है। दिनेश खेरमाई मंदिर के पास सैलून की दुकान चलाता है। वह मंगलवार शाम करीब 7 बजे दुकान बंद कर फुल्की खाने के लिए झंडा चौक की ओर जा रहा था।

पीड़ित ने बताया कि शाम लगभग 7:15 बजे जैसे ही वह सुभाष नगर झंडा चौक के पास पहुंचा, तभी मोटरसाइकिल पर सवार तीन युवक उसके पास आए और गाली-गलौज करते हुए बोले— “बहुत बड़ा गुंडा बन रहा है।” जब उसने गालियां देने से मना किया तो एक आरोपी ने चाकू निकालकर जान से मारने की नीयत से उसके पेट के दाहिने हिस्से, कमर के ऊपर वार कर दिया। वहीं, अन्य दो आरोपियों ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की।

हमले के बाद तीनों युवक जान से मारने की धमकी देते हुए मोटरसाइकिल से फरार हो गए। तीनों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष बताई जा रही है। घायल युवक को तत्काल उपचार के लिए शासकीय अस्पताल रांझी लाया गया, जहां से सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।

पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर धारा 296(बी), 109(1), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना शुरू कर दी है। आरोपियों की तलाश के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले जा रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post