संस्कारधानी जबलपुर के नर्मदा तट पर मकर संक्रांति, नर्मदा जयंती और बसंत पंचमी के अवसर पर लगने वाले विशाल मेले में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए रेलवे ने ऐतिहासिक फैसला लिया है। पहली बार रेलवे द्वारा 8 ट्रेनों को अस्थायी हाल्ट देने की घोषणा की गई है।
इस संबंध में दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे (बिलासपुर जोन) ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। आदेश के अनुसार, श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का यह अस्थायी ठहराव दो चरणों में रहेगा।
ये रहे हाल्ट की तारीखें
मकर संक्रांति व नर्मदा जयंती: 13 जनवरी से 15 जनवरी तक
बसंत पंचमी पर्व: 22 जनवरी से 26 जनवरी तक
रेलवे द्वारा जिन ट्रेनों को अस्थायी हाल्ट दिया गया है, उनकी तारीख, समय और विस्तृत समय-सारिणी भी जारी कर दी गई है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
श्रद्धालुओं को होगा सीधा लाभ
रेलवे के इस निर्णय से नर्मदा स्नान, पूजन और मेले में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को यात्रा में बड़ी राहत मिलेगी। पहले जहां भीड़ के कारण यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने-उतरने में परेशानी होती थी, वहीं अब अस्थायी हाल्ट से व्यवस्था सुचारु रहने की उम्मीद है।
