छिंदवाड़ा। मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले में शादी के नाम पर ठगी करने वाले लुटेरी दुल्हन गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है। पुलिस ने इस मामले में गिरोह की महिला सदस्य संध्या सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दुल्हन का प्रेमी अब भी फरार है।
पीड़ित मधु विश्वकर्मा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बताया कि ग्राम कोठार निवासी बलराम नागवंशी ने मधु को भरोसे में लिया। इसके बाद उसने अपने साथियों शिवजी टांडेकर और मुकेश सूर्यवंशी के साथ मिलकर मधु की मुलाकात संध्या नामक महिला से करवाई।
20 दिन की ‘शादी’, फिर ठगी
22 दिसंबर 2025 को नवेगांव में मधु और संध्या की मुलाकात करवाई गई। आरोपियों ने कोर्ट मैरिज बाद में कराने की बात कहकर मधु से 10 हजार रुपये ले लिए और बिना वैधानिक विवाह के संध्या को उसकी पत्नी बताकर विदा कर दिया। संध्या करीब 15–20 दिन तक मधु के घर पत्नी बनकर रही। इस दौरान मधु ने उसके लिए साड़ियां, जेवर और अन्य घरेलू सामान खरीदे।
प्रेमी को ‘छोटा भाई’ बताकर बुलाया
इसी बीच संध्या ने अपने प्रेमी को छोटा भाई बताकर घर बुला लिया। 10 जनवरी की दोपहर संध्या अपने प्रेमी के साथ नई हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक पर फरार हो गई। जाते समय वह चांदी की चेन, मोबाइल और करीब एक लाख आठ हजार रुपये का अनाज भी साथ ले गई।
चार आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तलाश तेज की और लुटेरी दुल्हन संध्या सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, संध्या का प्रेमी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है, जिसकी तलाश जारी है।
अकेलेपन का उठाया फायदा
ग्राम सिमरिया सागर निवासी मधु विश्वकर्मा की पहली पत्नी का निधन हो चुका था और उनकी कोई संतान नहीं है। अकेलेपन के कारण वे दूसरी शादी करना चाहते थे। इसी मजबूरी का फायदा उठाकर ठग गिरोह ने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया।
पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की जांच जारी है और फरार आरोपी को जल्द पकड़ लिया जाएगा। साथ ही ऐसे गिरोहों से सतर्क रहने की अपील भी की गई है।
.jpg)