नए साल की खुशी मातम में बदली
जबलपुर। नए साल के पहले ही दिन एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है। कुंडम क्षेत्र में जैतपुरी संता ढाबा के पास पिकनिक मनाने जा रहे एक परिवार का लोडिंग वाहन अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में वाहन में सवार करीब 18 लोग घायल हो गए, जिनमें से 6 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लोडिंग वाहन में महिलाएं, पुरुष और बच्चे सवार थे और सभी पिकनिक के लिए निकले थे। जैसे ही वाहन ढाबा के पास पहुंचा, संतुलन बिगड़ने से वह सड़क पर पलट गया। वाहन पलटते ही मौके पर चीख-पुकार मच गई और आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत-बचाव कार्य शुरू किया। सभी घायलों को एम्बुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां गंभीर रूप से घायल लोगों का इलाज जारी है।
फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच में जुटी हुई है। प्रारंभिक तौर पर तेज रफ्तार और लोडिंग वाहन में अधिक सवारियों को हादसे का कारण माना जा रहा है।
