Paush Purnima 2026 Date And Time : पौष पूर्णिमा कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त और पौष पूर्णिमा के सरल उपाय

 


Paush Purnima 2026 Kab Hai : पौष पूर्णिमा का बेहद खास महत्व है और इसे बेहद पवित्र माना जाता है। इस तिथि पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान होता है। साथ ही, अगले दिन शुभ मुहूर्त में स्नान, दान आदि कार्यों का भी खास महत्व है। ऐसा करने से व्रती को जीवन के सभी प्रकार के दुखों से मुक्ति मिल सकती है। साथ ही, पौष पूर्णिमा के दिन कुछ सरल उपाय करने से लक्ष्मीनारायण की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है। आइए विस्तार से जानें पौष पूर्णिमा की तिथि, शुभ मुहूर्त और उपाय...
हिंदू धर्म में पौष पूर्णिमा व्रत का खास महत्व होता है। मान्यता है कि इस शुभ तिथि पर व्रत और विधि-विधान से पूजा करने से व्रती को बेहद पुण्य फल की प्राप्ति होती है। पौष पूर्णिमा पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा करने का विधान है। साथ ही, इसके अगले दिन स्नान, दान आदि कार्य करने से जीवन में सभी प्रकार के सुख प्राप्त हो सकते हैं। पौराणिक मान्यता है कि पौष पूर्णिमा का व्रत करने से जातक को सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति मिल सकती है। ऐसे में आइए विस्तार से जानते हैं कि साल 2026 में पौष पूर्णिमा का व्रत कब रखा जाएगा और इससे जुड़े कुछ सरल उपाय...

पौष पूर्णिमा 2026 कब है?
पौष माह शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि की शुरुआत आज यानी 2 जनवरी, शुक्रवार को शाम के समय 6 बजकर 54 मिनट से होगी और इसका समापन अगले दिन यानी 3 जनवरी, शनिवार को शाम के वक्त 5 बजकर 35 मिनट पर होगा। ऐसे में पौष पूर्णिमा का व्रत आज यानी 2 जनवरी को किया जाएगा। वहीं, स्नान-दान का शुभ समय 3 जनवरी को रहेगा।
पौष पूर्णिमा 2026 स्नान दान शुभ मुहूर्त
पूर्णिमा व्रत के अगले दिन यानी 3 जनवरी, शनिवार के दिन सुबह के समय 7 बजकर 30 मिनट तक स्नान, दान आदि कार्य करना सबसे उत्तम रहेगा। हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि के दिन स्नान और दान का खास महत्व होता है। ऐसा करने से जातक को भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त हो सकती है। साथ ही, पापों से भी मुक्ति मिल सकती है।

Post a Comment

Previous Post Next Post