3 शव कांवटिया अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। हरमाड़ा थाना पुलिस ने पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया। तीन मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर कांवटिया हॉस्पिटल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया है।
पुलिस का कहना है कि घायलों में कुछ की हालत गंभीर है और मृतकों की संख्या बढ़ सकती है।
यातायात डायवर्ट, डंपर हटाने की कोशिश जारी
घटना के बाद रोड नंबर 14 हाईवे पर लंबा जाम लग गया। पुलिस ने ट्रैफ़िक को डायवर्ट कर वाहनों को निकाला। क्रेन की मदद से बेकाबू डंपर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है।
प्रत्यक्षदर्शियों क्या कहा : स्थानीय लोगों का कहना है कि डंपर अचानक तेज आवाज के साथ अनियंत्रित हो गया। कई वाहन सड़क पर इधर-उधर जा गिरे। कई लोग गाड़ियों में फंस गए, जिन्हें पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर बाहर निकाला।
हादसे में एक दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की पुष्टि की गई है। सभी घायलों को कांवटिया अस्पताल भेजा गया है, जहां उनका इलाज जारी है।जिनकी हालत ज्यादा खराब है उन्हें SMS रेफर किया गया है।
Tags
top
