हॉकी के 100 सालों का जश्नः पमरे और जबलपुर व्हाइट ने दिखाया दम, जीते रोमांचक मुकाबले



 शताब्दि समारोह में निकाली रैली, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

जबलपुर।  भारतीय हॉकी के सौ साल पूरे होने पर आज हॉकी मध्यप्रदेश के  तत्वावधान में स्थानीय रानीताल स्टेडियम में भारतीय हॉकी शताब्दी समारोह मनाया गया। यहां भी महिला टीमों और पुरुष टीमों के बीच मैच खेले गए। महिला वर्ग के मैच में पमरे  ने जबलपुर रॉयल को 3-0 से हराया। रेलवे के लिए पूनम मेहता ने दो और सोया सिद्दिकी ने एक गोल किया। पुरुष वर्ग के मैच में जबलपुर व्हाइट ने जबलपुर यलो 3-0 से शिकस्त दी। विजयी टीम के लिए राजकमल यादव, रिंकू यादव और सोनू‌ ने 1-1 गोल दागा। मैच में अंपायर की भूमिका सौरभ राजपूत, रंजीत गौतेल तथा शकील ने निभाई।

-एमपीओए सचिव समेत खेल हस्तियों का सम्मान

मैच के बाद सभी खिलाड़ियों, पदाधिकारियों और अतिथियों ने रैली निकाली। अंत में अतिथियों ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। कार्यक्रम दौरान एमपीओए के सचिव दिग्विजय सिंह, हॉकी एमपी के अध्यक्ष नितिन ढिमोले और सीनियर खिलाड़ी संकादिक सिंह, सुरेश मेहता, अरूण यादव, सुरेन्द्र सिंह, जसपाल ओबेरॉय, मातादीन गोरेलाल,डीएसभारती, पन्नालाल, दुर्गा प्रसाद, आलोक बोस, सुनील यादव, ओंकार दुबे, राकेश श्रीवास, मेनुद्दीन, विजय कुमार, बीएस त्रिपाठी, इमरान खान, वीके देशपांडे, रंजीत सिंह, शकील, विजय पवारए, सौरभ राजपूत, जाकिर अली, एवं रंजीत गौतेल का सम्मान हॉकी एमपी के महासचिव लोक बहादुर द्वारा किया
गया। 

Post a Comment

Previous Post Next Post