उज्जैन जा रहे परिवार की कार ट्रक से टकराई, दो की दर्दनाक मौत ...मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा



 गुना. मध्य प्रदेश के गुना जिले में आज 8 नवम्बर शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस वक्त हुआ जब उत्तर प्रदेश के उन्नाव से उज्जैन जा रही एक कार को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस और एंबुलेंस तुरंत मौके पर पहुंची और घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

पुलिस के अनुसार, हादसा गुना-ब्यावरा हाईवे पर आरोन थाना क्षेत्र के पास हुआ। कार में छह लोग सवार थे जो उज्जैन में महाकाल मंदिर दर्शन के लिए जा रहे थे। जैसे ही कार आरोन के पास पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक गलत दिशा से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर अवस्था में शिवपुरी रेफर किया गया है। मृतकों की पहचान उन्नाव निवासी राजेश तिवारी (45) और उनकी पत्नी अनीता तिवारी (42) के रूप में हुई है। पुलिस ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जो हादसे के बाद मौके से फरार हो गया। स्थानीय प्रशासन ने बताया कि ट्रक की तलाश के लिए टीम गठित कर दी गई है। वहीं, इस हादसे ने इलाके में शोक की लहर दौड़ा दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post