मध्य प्रदेश के डबरा में दर्दनाक हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई। ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से यह दुर्घटना हुई है। वहीं हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। पूरी घटना बिलोआ थाना क्षेत्र की है।
दरअसल, ट्रैक्टर ट्रॉली लोहे के एंगल लेकर जा रही थी। इस दौरान जौरासी घाटी पर वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दौरान कुछ लोग उसके नीचे दब गए। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला।
दुर्घटना में 3 लोगों के शव निकाले गए जिन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन के साथ फरार हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।
