पत्नी से विवाद के बाद बंद कमरे में आत्मदाह: नशे में धुत पति की दर्दनाक मौत



शहडोल। शहडोल के देवलौंद थाना क्षेत्र में एक ऐसी दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया, पारिवारिक विवाद और नशे की हालत में घर के बंद कमरे में युवक द्वारा खुद को आग लगाने की घटना ने न सिर्फ परिवार को सदमे में डाल दिया, बल्कि पुलिस को भी कई सवालों के बीच जांच करने पर मजबूर कर दिया है। देवलौंद थाना क्षेत्र के बाणसागर वार्ड नंबर 1 में रहने वाले 35 वर्षीय युवक राजू केवट ने कथित तौर पर पारिवारिक विवाद के बाद घर के बंद कमरे में खुद को आग के हवाले कर दिया, घटना में राजू की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने इसे संदिग्ध मानकर जांच शुरू कर दी है।


घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, राजू केवट शराब के नशे में था और घटना से कुछ समय पहले उसका पत्नी के साथ विवाद हो गया था। गुस्से और नशे की हालत में राजू घर के एक कमरे में चला गया और दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। परिजनों का कहना है कि कुछ ही मिनट बाद अंदर से जोरदार धमाका और लपटें उठती दिखाई दी, उन्होंने तत्काल दरवाजा तोड़ने की कोशिश की, लेकिन तब तक कमरे में आग पूरी तरह फैल चुकी थी। जब दरवाजा तोड़ा गया, तब तक राजू बुरी तरह जल चुका था, परिजनों ने स्थानीय लोगों की मदद से आग बुझाई, लेकिन युवक को बचाया नहीं जा सका। सूचना मिलते ही देवलौंद पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का निरीक्षण कर साक्ष्य एकत्रित किए।
परिवार सदमे में, क्षेत्र में शोक का माहौल

घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई, पत्नी और बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि राजू अक्सर शराब के नशे में रहता था और पारिवारिक विवाद की स्थिति भी बनी रहती थी। लेकिन किसी ने कल्पना नहीं की थी कि बात इतनी बढ़ जाएगी कि वह अपनी जान ले लेगा।

देवलौंद थाना प्रभारी सुभाष दुबे ने बताया कि फिलहाल मामला आत्मदाह का प्रतीत होता है, लेकिन कई बिंदु ऐसे हैं जिनकी जांच जरूरी है। इसलिए पूरे प्रकरण को संदिग्ध मानकर विस्तृत जांच की जा रही है। पुलिस ने मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ भी शुरू कर दी है। जांच रिपोर्ट और पोस्टमार्टम आने के बाद ही यह स्पष्ट होगा कि यह आत्महत्या थी या कुछ और?

Post a Comment

Previous Post Next Post