बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर: जबलपुर में ‘समाधान योजना’ से 700 उपभोक्ताओं ने चुकाया 10 लाख से ज्यादा बकाया, करीब 90 हजार रुपए का सरचार्ज माफ


जबलपुर। मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (MPEZ) की समाधान योजना बिजली उपभोक्ताओं के लिए बड़ी राहत बनकर सामने आई है। जबलपुर संचारण एवं संधारण वृत्त के तीनों संभागों में करीब 700 बकायादार उपभोक्ताओं ने इस योजना का लाभ उठाते हुए अब तक 10 लाख 69 हजार 211 रुपए का बकाया बिजली बिल जमा किया है। इसके बदले उन्हें 89 हजार 698 रुपए के सरचार्ज में छूट दी गई है।


गांव-गांव पहुंच रही टीम
अधिकारियों के अनुसार योजना का अधिक से अधिक लोगों को लाभ दिलाने के लिए गांव-गांव जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। बिजली विभाग की टीमें घरों और खेतों तक जाकर उपभोक्ताओं को योजना की जानकारी दे रही हैं, ताकि लोग बकाया और सरचार्ज के बोझ से राहत पा सकें।

दो चरणों में लागू रहेगी योजना
‘समाधान योजना’ का पहला चरण 3 नवंबर से 31 दिसंबर तक और दूसरा चरण 1 जनवरी से 28 फरवरी तक चलेगा। इस अवधि में उपभोक्ताओं को सरचार्ज पर शत-प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। योजना एक करोड़ रुपए तक के बकाया पर लागू रहेगी।

ऑनलाइन भुगतान से भी फायदा
उपभोक्ता अब घर बैठे भी इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। वे mpez.co.in वेबसाइट पर जाकर IVRS नंबर से अपनी छूट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही क्यूआर कोड स्कैन कर ऑनलाइन बिल भुगतान करने पर भी सरचार्ज माफी का फायदा मिल रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post