फर्जी खातों में रकम ट्रांसफर करने वाले गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश, तकनीकी उपकरण जब्त
जबलपुर। गोराबाजार थाना क्षेत्र के तिलहरी निवासी एक व्यक्ति से फेसबुक के जरिए ठगी करने वाले दो युवकों को स्टेट साइबर सेल ने मुरैना (राजस्थान बॉर्डर एरिया) से गिरफ्तार किया है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों से जालसाजी में इस्तेमाल किए जा रहे तकनीकी उपकरण भी बरामद हुए हैं और गैंग के अन्य सदस्यों की पहचान की जा रही है।
निरीक्षक भावना तिवारी ने बताया कि करीब 15 दिन पहले तिलहरी निवासी रवीन्द्र सिंह ने शिकायत दर्ज कराई थी कि फेसबुक पर बात करने वाले लोगों ने लालच देकर उनके लगभग 9 लाख रुपए ठग लिए। शिकायत मिलते ही साइबर सेल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पीड़ित के खाते से निकाले गए डेढ़ लाख रुपए पर आहरण रोक लगवा दी।
इसके बाद आरोपियों के मोबाइल नंबरों की लोकेशन पर सतत निगरानी रखी गई और एक टीम को मुरैना भेजा गया। वहीं से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साइबर सेल के अनुसार इस गैंग में अन्य सदस्य भी शामिल हैं, जो फर्जी खातों के माध्यम से रकम आहरण करते हैं। उनकी खोज और नेटवर्क की जांच जारी है।
