जबलपुर: सिद्धबाबा रोड पर दो ट्रॉली बैग से मिला गांजा, युवक-युवती फरार होने की फिराक में पकड़े गए

 




जबलपुर। नया गांव के सिद्धबाबा रोड पर गुरुवार शाम पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान एक युवक और युवती को संदिग्ध हालात में ट्रॉली बैग के साथ खड़े देखा। पुलिस वाहन को देखते ही दोनों भागने लगे, लेकिन घेराबंदी कर पकड़ लिया गया। तलाशी में दोनों बैगों से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ।

सीएसपी एम.डी. नागोतिया के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों ने अपने नाम गोलू धूपिया, निवासी भूरी बाई का बगीचा गोराबाजार, और मानसी निषाद, निवासी नई बस्ती जिला कटनी बताए। पुलिस को देखकर भागने के कारण पूछे जाने पर दोनों संतोषजनक जवाब नहीं दे सके।

तलाशी में गोलू के लाल–सफेद–नीले ट्रॉली बैग और मानसी के स्लेटी रंग के बैग से पिट्ठू बैग मिले, जिनमें खाकी टेप से लिपटे पैकेट और गांठ लगी पॉलिथीन में गांजा भरा था। दोनों ने बताया कि वे रायपुर से गांजा लेकर आ रहे थे।

पुलिस ने कुल 7 किलो 450 ग्राम गांजा बरामद किया है, जिसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए आंकी गई है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post