सड़क विवाद में बढ़ी कहासुनी बनी खूनी झड़प, पिता-पुत्र पर फावड़े से हमला



जबलपुर। थाना गढ़ा क्षेत्र के शक्तिनगर में बीती रात एक मामूली सड़क विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। झगड़े में पिता-पुत्र दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार, शक्तिनगर निवासी आकाश त्यागी (30) ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह बीती शाम काम से घर लौट रहा था। घर से कुछ दूरी पर हैपी चिल्ड्रन स्कूल के पास उसने देखा कि उसके पिता रविकांत त्यागी के साथ मोहल्ले का ही युवक संदीप धुर्वे हाथ-मुक्कों से मारपीट कर रहा था।

आकाश जब बीच-बचाव के लिए पहुंचा, तो संदीप ने फावड़ा उठाकर हमला कर दिया। इस हमले में आकाश के बाएं हाथ की कलाई और पंजे में चोट आई, जबकि पिता रविकांत के सिर और दाहिनी आंख के पास गंभीर चोटें लगीं।

घटना के बाद रविकांत त्यागी ने बताया कि विवाद की शुरुआत उस समय हुई जब संदीप ने सामने से मोटरसाइकिल में कट मारा था। उन्होंने उसे सावधानी से गाड़ी चलाने के लिए कहा, तो बात बढ़ गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।

गढ़ा पुलिस ने आरोपी संदीप धुर्वे के खिलाफ धारा 296(बी), 115(2), 118(1), 351(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post