ऑटो चालक से शराब के लिए मांगे पैसे, इंकार करने पर की मारपीट



 जबलपुर। थाना गोरखपुर क्षेत्र में बीती शाम ऑटो चालक से शराब पीने के लिए रुपये मांगने पर विवाद हो गया, जिसमें चालक के साथ मारपीट की गई। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, दुर्गेश विश्वकर्मा (27 वर्ष), निवासी रामपुर मांडवा साईं नगर, जो ऑटो चलाने का काम करता है, ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह शाम करीब 5 बजे सवारी लेकर कुम्हार मोहल्ला, गोरखपुर गया था। सवारी को कैलाश चक्रवर्ती के घर के पास उतारने के बाद जब वह ऑटो मोड़ने लगा तो कैलाश और राजा चक्रवर्ती ने वहां से ऑटो मोड़ने से मना किया। 

दुर्गेश ने कहा कि वह आगे से मोड़ लेगा, तो इसी बात पर दोनों उससे शराब पीने के लिए ₹1000 की मांग करने लगे। जब उसने पैसे देने से इनकार किया, तो दोनों ने गाली-गलौज शुरू कर दी।कैलाश चक्रवर्ती ने डंडे से हमला कर दुर्गेश के बाएं पैर की जांघ और बाएं हाथ में चोट पहुंचाई, जबकि राजा चक्रवर्ती ने हाथ-मुक्कों से मारपीट की। आरोप है कि झूमाझटकी के दौरान दुर्गेश की जेब से ₹1280 गिर गए। दोनों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी। पुलिस ने धारा 296(बी), 115(2), 119(1), 351(3), 3(5) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post