मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में जबलपुर की रंजना ने मारी बाजी, जीता गोल्ड मेडल



जबलपुर। 45वें मध्य प्रदेश मास्टर एथलेटिक्स चैम्पियनशिप गेम्स में महिला आरक्षक रंजना शर्मा ने हैमर थ्रो, शॉटपुट थ्रोें में जीता गोल्ड मैडिल जीत लिया है। पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने उनकी उज्जवल भविष्य की कामना दी। यह प्रतियोगिता जबलपुर स्थित साइंस कालेज में रविवार को आयोजित की गई थी। बताया गया है कि स्पर्धा में भाग लेते हुये 2 इवेंट. हैमर थ्रो एवं शॉटपुट थ्रोें में जिला जबलपुर में पदस्थ महिला आरक्षक रंजना ने गोल्ड मैडिल जीत कर सफलता प्राप्त की।

Post a Comment

Previous Post Next Post