जबलपुर। हनुमानताल के मक्का नगर में रविवार रात पड़ोसियों में जमकर विवाद हुआ। विवाद इस बात पर छिड़ गया था कि पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने दो लोगों को मैदान में बैठने से मना कर दिया था। बस फिर क्या था,दोनों युवक तलवार औश्र पत्थर लेकर पड़ोसी के घर पर टूट पड़े। पड़ोसी व्यक्ति की पत्नी ने विरोध किया तो उसे तलवार मारकर घायल कर दिया और मौके से भाग गए।
हनुमानताल पुलिस ने बताया कि मक्कानगर निवासी मोहम्मद आफताब खान ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात 8 बजे उसके पडोसी के घर के बाहर पठान नाटी एवं गुड्डू इमरान हाथ मे तलवार लिये हुये गालीगलोज कर रहे थे। वे कह रहे थे कि हमें मैदान मे ंबैठने से मना करने वाला कौन है? घर के बाहर निकलकर उसने एवं उसकी पत्नि ने गालीगलौज करने से मना किया तो मेहताब खान गुड्डू इमरान तलवार एवं बाबू पत्थर लिये आये। मेहताब एवं गुड्डू ने दरवाजे पर तलवार से तथा बाबू ने पत्थर से उस पर एवं पत्नि पर पत्थर से हमला कर दोनों को हाथ पैर सिर मे चोटे पहुंचा दी। आवाज सुनकर लोग बाहर निकलकर आये तो आमीन, पठान नाटी ने तलवार एवं बाबू ने पत्थर से घर के बाहर खडी गाडियो मे तोडफोड किये एवं मोहल्ले के लोगों के घर के दरवाजे मंे तोडफोड की।
