कटनी में दर्दनाक हादसा: ऑटो को टक्कर के बाद तालाब में समाई कार, दो की मौत, दो की जान बची तैरकर



कटनी। एमपी के कटनी जिले में कुठला थाना क्षेत्र के बिलहरी में 8 नवम्बर शनिवार की देर रात एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई। कार पहले सड़क किनारे खड़े एक ऑटो रिक्शा से टकराई और फिर उछलकर रेलिंग तोड़ते हुए लक्ष्मण सागर तालाब में जा गिरी। हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवकों ने किसी तरह तैरकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार बिलहरी निवासी विकास तिवारी पिता विनोद तिवारी, 27 साल पुणे में काम करता था और एक महीने पहले उसने कार खरीदी थी। युवक बिलहरी अपने घर आया था और शनिवार को साथी प्रशांत नायक पिता प्रकाश नायक, 28 साल, अभिषेक चौरसिया पिता नारायण चौरसिया, 26 साल, अमन ताम्रकार पिता मुकेश ताम्रकार 26 साल के साथ रात को कार से कटनी आया था। रात 11 बजे के लगभग चारों कार से वापस घर लौट रहे थे।

कार के दरवाजे लॉक थे, दो युवक फंस गए

बिलहरी लक्ष्मण सागर तालाब के पास पहुंचते ही उनकी तेज रफ्तार कार ऑटो रिक्शा से टकराई और अनियंत्रित होकर रेलिंग तोड़ते हुए तालाब में गिर गई। कार सवार अभिषेक ने अपने साथ पीछे बैठे अमन ताम्रकार को दरवाजा खोलकर बाहर निकाल लिया और अन्य दो को बचाने का प्रयास किया, लेकिन कार के दरवाजे लॉक थे। इसके बाद दो दोस्त तो बाहर निकल आए, लेकिन दो अंदर ही फंसे रह गए।

तीन घंटे के बाद क्रेन से कार को निकाला

इस बीच शोर शराबा सुनकर ग्रामीण घरों से निकल आए और नजदीक ही बिलहरी पुलिस चौकी को सूचना दी। मौके पर कुठला थाना प्रभारी राजेन्द्र मिश्रा, चौकी प्रभारी सुयश पांडे बल के साथ पहुंच गए। क्रेन की मदद से तीन घण्टे की मशक्कत के बाद कार को बाहर निकाला गया और दोनों युवकों को बाहर निकालते हुए उनको जिला अस्पताल भेजा गया। जहां पर चिकित्सकों ने जांच के बाद विकास और प्रशांत को मृत घोषित कर दिया। बताया जाता है कि दोनों अपने घर के इकलौते पुत्र थे। घटना से गांव में मातम छाया हुआ है।

Post a Comment

Previous Post Next Post