पेट्रोल-डीजल के दाम बदल गए; इन शहरों में घटा रेट, जानिए अपने शहर का भाव



Petrol Diesel Price Today: देश भर में रविवार (9 नवंबर) को पेट्रोल और डीजल के नए दाम जारी किए गए. तेल कंपनियों ने सुबह 6 बजे तेल के दाम अपडेट किए. नए रेट्स की वजह से कुछ शहरों में मामूली बदलाव हुआ, जबकि कई जगहों में कीमतें स्थिर बनी हुई हैं. गाड़ी में तेल भरवाने से पहले एक रेट लिस्ट जरूरी चेक कर लें.
क्यों जारी होती है नई रेट लिस्ट?

रोज की तरह आज (रविवार) भी पेट्रोल और डीजल के दामों में बदलाव किया गया है. यह बदलाव इसलिए किया जाता है क्योंकि, तेल विपणन कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों को वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों और मुद्रा विनिमय दरों में उतार-चढ़ाव के अनुसार अपडेट करती हैं. वहीं व‍िपणन कंपनियां, पारदर्शिता को बढ़ावा देने के ल‍िए और यह सुनिश्चित करने के ल‍िए कि उपभोक्ताओं को ईंधन की लेटेस्‍ट कीमत के बारे में पता चल सके. वहीं इसके अलावा कंपनियां यह सुनिश्चित करने की कोशिश कर रही हैं कि ग्राहकों को पता चले कि वे किस कीमत पर ईंधन खरीद रहे हैं.
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल का भाव

आज नई दिल्ली में पेट्रोल (94.77) रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में (103.50) रुपये प्रति लीटर, कोलकाता में (105.41) रुपये प्रति लीटर, चेन्नई में (100.75) रुपये प्रति लीटर, बेंगलुरू में (102.92) रुपये प्रति लीटर, गुरुग्राम में (95.12) रुपये प्रति लीटर, नोएडा में (94.71) रुपये प्रति लीटर, गाजियाबाद में (94.71) रुपये, मेरठ में (94.38) रुपये प्रति लीटर, आगरा में (94.64) रुपय, लखनऊ में (94.69) रुपये प्रति लीटर, जयपुर में (104.72) प्रति लीटर, इंदौर में (106. 45) रुपये, पटना में (105.58) रुपये, रांची में (97.86) रुपये, सूरत में (95 रुपये), चंडीगढ़ में (94.30) रुपये और अहमदाबाद में (90.75) रुपये प्रति लीटर पेट्रोल है.
अलग-अलग शहरों में डीजल के नए दाम

वहीं अगर डीजल की बात करें तो नई दिल्ली में (87.67) रुपये प्रति लीटर, मुंबई में (90.03) रुपये, कोलकाता में (92.02) रुपये, चेन्नई में (92.61) रुपये, बेंगलुरू में (89.02) रुपये, गुरुग्राम में (87.59) रुपये, नोएडा में (87.31) रुपये, गाजियाबाद में (87.86) रुपये, मेरठ में (94.75) रुपये, आगरा में (87.72) रुपये, अलीगढ़ में (87.93) रुपये, लखनऊ में (87.80) रुपये, जयपुर में, (90.21) रुपये, इंदौर में (91.21) रुपये, पटना में (93.80) रुपये, रांची में (92.62) रुपये, सूरत में (89.00) रुपये, चंडीगढ़ में (82.45) रुपये और अहमदाबाद में (90.75) रुपये प्रति लीटर है.

Post a Comment

Previous Post Next Post