मंडला. मध्य प्रदेश के मंडला में जबलपुर रायपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर बुधवार 13 नवम्बर की देर रात तेज रफ्तार में दौड़ रहा मालवाहक ट्रक पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नदी में जा गिरा. जैसे पुलिस को इसकी खबर लगी वह घटनास्थल पर पहुँच गई. लेकिन रात्रि होने की वजह से रेस्क्यू नहीं हो पाया. सुबह होते ही एसडीआरएफ और पुलिस टीम ने रेस्क्यू शुरू कर दिया है. नदी में पानी अधिक होने की वजह से अभी तक रेस्क्यू टीम को सफलता नहीं मिल पाई है.
ये घटना बुधवार देर रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है. बताया जा रहा है मालवाहक ट्रक जबलपुर से रायपुर की तरफ आ रहा था. उसी दौरान अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नदी में जा गिरा. रेस्क्यू टीम को मालवाहक ट्रक तो मिल गया लेकिन ड्राइवर व कंडक्टर अभी तक लापता हैं. पुलिस टीम का कहना है जब तक वाहन बाहर नही निकलता तब तक कुछ भी कह पाना संभव नहीं है.
ये हादसा मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. पूरी घटना के बाद सुबह से ही एसडीआरएफ टीम सिटी कोतवाली पुलिस एवं यातायात पुलिस मौके पर मौजूद है. यातायात को नियंत्रित करने के साथ ही फूल सागर से नेशनल हाइवे का मार्ग में भी बदलाव किया गया है. ट्रक का रेस्क्यू करने के लिए जेसीबी क्रेन की व्यवस्था की गई है.
पुलिस के मुताबिक रात्रि 11 बजे के करीब अनाज से भरा ट्रक राष्ट्रीय राज्य मार्ग 30 जबलपुर से मण्डला की ओर आ रहा था. लेकिन बबेहा पुल के ऊपर अन्य वाहन को ओवरटेक करते समय टायर फटने से अनियंत्रित हो गया. और पुल की रेलिंग तोड़ते हुए नीचे नर्मदा नदी में समा गया. ट्रक में सवार चालक और परिचालक का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है.
