पंचायत सचिव 50 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, NOC के बदले मांगी थी 2 लाख की घूस



बालाघाट। शासकीय कर्मचारियों द्वारा काम करने के एवज में रिश्वत मांगने के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। एक ऐसा ही मामला जनपद पंचायत परसवाड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत में सामने आया है। जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत खरपड़िया सचिव एवं ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को 50,000 हजार रुपए की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

बताया गया कि ग्राम पंचायत उकवा के प्रभारी सचिव योगेश हिरवाने को ग्राम पंचायत उकवा के सामने में रोड पर अंकुश पिता संतोष चौकसे से 50000 हजार रुपए लेते रंगे हाथ दबोचा गया है। बता दें की शिकायतकर्ता अंकुश चौकसे के द्वारा आबादी की जमीन मे कब्ज़ा होने पर प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना के तहत पट्टा वितरण हुआ था और वह उस जमीन मे निर्माण कार्य कराना चाहता था जिसको लेकर उसने सचिव से एनओसी की मांग की थी।

आरोपी रिश्वतखोर सचिव ने एनओसी जारी करने के नाम पर फरियादी अंकुश से 2,00000 रु रिश्वत की मांग की थी, जिसकी पहली किस्त के रूप में 50,000 की रिश्वत लेते लोकायुक्त की टीम ने सचिव योगेश हिरवाने को धर दबोचा। वैधानिक कार्रवाई के लिए उसे गिरफ्तार कर बालाघाट के बैहर मुख्यालय ले जाया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post