संस्कारधानी में कल गूंजेगा युवा जोश, नवनिर्वाचित युकां प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया के स्वागत में निकलेगा भव्य जुलूस



जबलपुर। मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष यश घनघोरिया युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद कल पहली बार अपने गृह नगर जबलपुर पहुंचेंगे। उनके आगमन को लेकर शहर के पूर्व से लेकर मध्य विधानसभा तक कांग्रेस, युवक कांग्रेस, एनएसयूआई, महिला कांग्रेस और वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह का माहौल है। शहरभर में उनके स्वागत की तैयारियां की गई, और इसे कांग्रेस ने युवाओं की जीत का उत्सव नाम दिया है।


कल यश घनघोरिया दोपहर में वायुयान से डुमना विमानतल पहुंचेंगे। यहां कार्यकर्ता पारंपरिक स्वागत करेंगे, जिसके बाद वे सीधे कांचघर चौक पहुंचेंगे, जहां से भव्य स्वागत रैली का आगाज़ होगा। रैली को लेकर कांग्रेस नेताओं ने बताया कि यह जुलूस शहर की ऐतिहासिक और राजनीतिक धड़कन माने जाने वाले मार्गों से गुजरते हुए अंत में फूटाताल मैदान पहुंचेगा, जहां समापन सभा आयोजित होगी।

यश घनघोरिया कल दोपहर में वायुयान से डुमना विमानतल पहुंचेंगे. यहां से कांचघर चौक पहुंचेंगे, जहां से दोपहर 1 बजे स्वागत जुलूस शुरु होगा. स्वागत जुलूस कांचघर से शीतलामाई, बाई का बगीचा, घमापुर चौक, भानतलैया, सिंधी कैंप, बहोराबाग, रद्दी चौकी, गोहलपुर, मिलौनीगंज, कोतवाली, बड़ा फुहारा, लार्डगंज, सुपर मार्केट, श्याम टॉकिज, करमचंद्र चौक, बड़ी ओमती, छोटी ओमती, बेलबाग तिराहा, लकड़गंज होते हुए फूटाताल मैदान में समापन होगा|

इस पूरे मार्ग पर जगह-जगह स्वागत मंच, बैनर, पोस्टर और अभिनंदन द्वार लगाए गए हैं। फूलमालाओं, ढोल-नगाड़ों और युवा समर्थकों की उपस्थिति में यह रैली शहर की सबसे बड़ी युवा राजनीतिक रैलियों में से एक मानी जा रही है।

व्यवस्थाओं को लेकर प्रशासन सतर्क …..

रैली में भारी भीड़ की संभावना को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा और यातायात के विशेष प्रबंध किए हैं. कई स्थानों पर ट्रैफिक डायवर्जन भी लागू रहेगा. पुलिस और स्वयंसेवी दल भी रैली मार्ग पर तैनात रहेंगे।

डिजिटल चुनाव में ऐतिहासिक जीत ………

यश घनघोरिया की जीत प्रदेश की युवा राजनीति में एक नया अध्याय लेकर आई है। युवक कांग्रेस चुनाव इस बार कई मायनों में खास रहा, क्योंकि पहली बार सदस्यता से लेकर वोटिंग तक पूरी प्रक्रिया डिजिटल प्लेटफॉर्म पर संपन्न हुई। यश ने इस चुनाव में 3 लाख 13 हजार से अधिक वोट हासिल कर शानदार विजय दर्ज की, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंदी भोपाल के अभिषेक सिंह को 2 लाख 38 हजार वोट मिले। यह अंतर उनकी लोकप्रियता और संगठन में उनकी मजबूत पकड़ को दर्शाता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post